चंदौली: 60 मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार, अनुमानित कीमत 13 लाख

डीएन ब्यूरो

चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक चोर को चोरी की 60 मोबाइल फोन के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार
शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार


चंदौली: (Chandauli) जनपद के डीडीयू जंक्शन (DDU Junction) पर चेकिंग (Checking) अभियान के दौरान पुलिस (Police) ने एक चोर को चोरी की 60 मोबाइल फोन (Mobile) के साथ एक शातिर चोर (Thief) को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीडीयू जंक्शन पर तैनात जीआरपी चेकिंग अभियान चला रही थी तभी संदिग्ध होने पर एक शख्स के बैग को चेक किया गया तो उसमें विभिन्न कंपनियों के साथ मोबाइल फोन बरामद हुई।

यह भी पढ़ें | चंदौली: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, आभूषण बरामद

मुंबई में बेचता था चोरी का मोबाइल 

पूछताछ में चोर ने बताया कि हम मुंबई व उसके आसपास शहरों में मोबाइल फोन चोरी करके पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। पकड़ा गया कर रजनीश राम इकबाल चौधरी पुत्र राम इकबाल चौधरी निवासी ग्राम पचपकरी झिटकाही थाना ढाका जिला मोतिहारी बिहार उम्र करीब 34 वर्ष बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | चंदौली: अवैध देशी शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार










संबंधित समाचार