चंदौली: रेलवे ओवरब्रिज के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार शाम लगभग 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2024, 6:35 PM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के जिला मुख्यालय स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार शाम लगभग 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दरअसल रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगो की मदद से व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक विनोद साव 40 वर्ष बिहार राज्य के रोहतास जिला अंतर्गत विक्रमगंज बाजार का रहने वाला था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। यहां शव का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी गई है।