Chandauli: 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया डंपर, वाहन चालक की हालत गंभीर

चंदौली जनपद के अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास डंपर हाईटेंशन तार से छू गया। जिसके बाद केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 October 2024, 5:50 PM IST
google-preferred

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघीताली पुल के समीप स्थित कैंप में सोमवार सुबह हाईटेंशन तार (High Tension Wire) की चपेट में आकर डंपर वाहन में आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। धूं-धूं कर जलते डंपर वाहन में चालक फंस गया और करंट की चपेट में आ गया। 

वाहन चालक को कराया गया एडमिट

मौके पर जुटी भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक (Driver) को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और इलाज के लिए ट्रामा सेंटर (Trauma Center) वाराणसी में भर्ती (Admit) कराया। इस घटना की सूचना पुलिस (Police) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को दी गई, जहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर घंटों मेहनत बाद काबू पाया।

11 हजार वोल्ट के तार से छुआ डंपर 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सिंघीताली रेलवे ओवर ब्रिज के समीप स्थित कैंप में जा रहा डंपर वाहन 11 हजार वोल्ट के तार छू गया। जिसके बाद उस डंपर में भीषण आग लग गई। आग और करंट की जद में आकर वाहन चालक सोनू निवासी सोनभद्र केबिन में फंस गया।

मौके पर जुटी भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन चालक को बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया।

इस संबंध में फायर ऑफिसर मुन्नी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा अथक प्रयास करके आग पर काबू पा लिया गया है।  फायर ब्रिगेड टीम में महेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, सिकंदर गिरी, अभिषेक यादव समेत अन्य शामिल रहे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 14 October 2024, 5:50 PM IST

Advertisement
Advertisement