

जोशीमठ क्षेत्र के तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार से एक महिला का कंकाल बरामद होने के मामले में कई अटकलें लग रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जोशीमठ (चमोली): उत्तराखंड के चमोली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जोशीमठ क्षेत्र के तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार से एक महिला का कंकाल बरामद हुआ है। इस मामले को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है। माना जा रहा है कि महिला की हत्या की गई और फिर कार को आग के हवाले कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
ये घटना शनिवार सुबह तब सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने कर्नाटक पंजीकरण नंबर (केए 01 एजी 0590) वाली एक मारुति रिट्ज कार में एक युवक और युवती को घूमते हुए देखा था। कार पर दर्ज रजिस्ट्रेशन से पता चला है कि यह वाहन संतोष कुमार सेनापति, निवासी डी नंबर 55, आर नंबर 8, द्वितीय तल, 2 मेन ग्रीन फ्यूचर होटल, कृष्णयानपालया, कस्तूरी नगर, बेंगलुरु के नाम पंजीकृत है।
पुरुष लापता, हत्या की आशंका
शुक्रवार को भी उक्त कार जोशीमठ क्षेत्र में देखी गई थी। फिलहाल कार के अंदर महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है, लेकिन उसके साथ मौजूद युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। ऐसे में स्थानीय लोगों और पुलिस को हत्या की आशंका सता रही है। मामले की जांच गहनता से की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे जोशीमठ के एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ और पुलिस उपाधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। शव की शिनाख्त और युवक के तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।