

इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन राम नवमी कब मनाई जाएगी और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है ? जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः हिंदू धर्म का सबसे पवित्र पर्व नवरात्रि आने में केवल कुछ ही दिन शेष हैं। जिसकी तैयारियों में लोग लगे हुए हैं। नवरात्रि एक ऐसा पर्व है जो नौ दिनों तक चलता है और इस दौरान माता के नौ स्वरूपों को पूजा जाता है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, हर साल चार नवरात्र आते हैं, जिसमें से दो प्रकट नवरात्र होते हैं, बाकि दो गुप्त नवरात्र होते हैं। प्रकट नवरात्र में चैत्र और शारदीय नवरात्र शामिल होते है। वहीं गुप्त नवरात्र में माघ और आषाढ़ महीने में आने वाले नवरात्र आते है।
अभी हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र का आंरभ होगा, जो इस 30 मार्च से शुरू है। यह बात तो हर कोई जानता है पर लोगों ये कंफ्यूजन होती है कि इसका समापना यानी नवमीं कब मनाई जाएगी। आइए फिर आपकी सारी कंफ्यूजन को दूर करते हैं।
कब मनाया जाएगा नवरात्र ?
इस साल चैत्र नवरात्र का आंरभ 30 मार्च से हो रहा है इसका समापना 6 अप्रैल को है। यानी 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी मनाई जाएगी और 5 अप्रैल को अष्टमी होगी। हालांकि सवाल यहां खड़ा होता है कि नवरात्र की शुरूआत जब 30 मार्च से हो रही है तो इसका समापन 7 अप्रैल को होना चाहिए।
इस वर्ष 8 दिनों की है नवरात्रि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष की चैत्र नवरात्रि नौ दिनों की जगह आठ दिन की है, जो 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इस बार द्वितीय और तृतीय नवरात्रि एक दिन को पड़ रहे हैं यानी 31 मार्च को दो माता की पूजा होगी। ऐसे में इन 8 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को पूजा जाएगा।
कलश स्थापना मुहूर्त
ऐसे में अब आपने मन में कलश स्थापना को लेकर भी कंफ्यूजन हो रही होगी, इसका शुभ मुहूर्त क्या है ?
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त: 30 मार्च की सुबह 6:13 बजे से लेकर 10:22 बजे तक है।
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक
नवरात्र के दौरान कलश स्थापना को लेकर कहा जाता है कि घर में कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करने से विशेष फल की प्राप्त होती है।