केंद्र सरकार फरवरी में छह खदानों की नीलामी करेगी

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार फरवरी में लौह अयस्क की चार खदानों समेत कुल छह खनिज खदानों की नीलामी कर सकती है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: केंद्र सरकार फरवरी में लौह अयस्क की चार खदानों समेत कुल छह खनिज खदानों की नीलामी कर सकती है।

इस कदम से देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में खनन क्षेत्र के योगदान को गति मिलेगी।

खनन मंत्रालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ में स्थित लौह अयस्क की चार खदानों की आगामी मंगलवार को नीलामी हो सकती है।

खदानों- चितपुरी बी लौह अयस्क ब्लॉक, गोमटर-वकेली, बीजापुर, हहलद्दी, उत्तर बस्तर कांकेर, लोहाटर, उत्तर बस्तर कांकेर के लिए निविदा आमंत्रित करने का नोटिस पिछले साल जारी किया गया था।

आंध्र प्रदेश में बंदियामोट्टू खदान की नीलामी भी फरवरी में हो सकती है। इस खदान में निकल, कोबाल्ट और तांबा जैसे सीसा और संबंधित खनिज हैं।

निविदाएं आमंत्रित करने वाला नोटिस पिछले साल दिसंबर में जारी किया गया था।

मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, कर्नाटक में चूना पत्थर की खदान उदगी की नीलामी भी बढ़ाकर फरवरी में कर दी गई थी।

 










संबंधित समाचार