केंद्र देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय करने के लिए मादक पदार्थ का इस्तेमाल कर रहा: कन्हैया कुमार

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश के युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने के लिए एक औजार के रूप में मादक पदार्थों का इस्तेमाल कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार


मुंबई: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश के युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने के लिए एक औजार के रूप में मादक पदार्थों का इस्तेमाल कर रही है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस की मुंबई इकाई कार्यालय में, कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के कई बंदरगाहों पर मादक पदार्थ पकड़े जा रहे हैं, लेकिन युवाओं और देश के लिए ‘‘गंभीर खतरा’’ बच निकलने में कामयाब रहने वाली इसकी बड़ी खेप है।

कुमार ने आरोप लगाया, ‘‘युवाओं का भविष्य कई तरह से अंधकारमय किया जा सकता है और इनमें नशा भी शामिल है। युवाओं को नशे की लत लगाई जा रही है और बेसुध किया जा रहा है, ताकि वे इससे अनजान रहें कि उनके, उनके समुदाय, उनके भविष्य और उनके देश के साथ क्या किया जा रहा है।’’

कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) का प्रभारी नियुक्त होने के बाद कहैन्या महानगर की पहली यात्रा पर यहां पहुंचे।

कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे की आलोचना की और सवाल किया कि धारावी की पुनर्विकास प्रक्रिया में हजारों लोगों की अनदेखी क्यों की जा रही है तथा उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को हर साल दो करोड़ नौकरियों के अपने वादे को पूरा करना चाहिए। उनके नौ साल के कार्यकाल के दौरान, 18 करोड़ नौकरियां कहां हैं? भारत के कुल बजट का 10 प्रतिशत भी शिक्षा पर खर्च नहीं किया जा रहा। यह स्पष्ट है कि सरकार शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है।’’

कुमार ने दावा किया, ‘‘लोग जीवन भर की अपनी कमाई बच्चों की स्कूल फीस, पोशाक, पाठ्य पुस्तकों और अन्य चीजों पर खर्च कर रहे हैं। वहीं, छात्र बेरोजगारी के कारण काफी तनाव में हैं। देश में आज औसतन हर घंटे एक छात्र आत्महत्या कर रहा है।’’

उन्होंने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘अच्छे दिन’’ दूरबीन से भी नहीं नजर आ रहे हैं।

कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब ‘मन की बात’ के बजाय ‘जन की बात’ (लोगों की मांगें और इच्छाएं पूरी) करनी चाहिए।

कुमार ने महाराष्ट्र को लेकर दावा किया कि एकनाथ शिंदे सरकार जनता को हल्के में ले रही है, उन्होंने कहा कि राज्य के लोग ‘‘सब कुछ समझते हैं’’ और सत्तारूढ़ सरकार को ‘‘उसकी सही जगह’’ दिखाएंगे।

उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़णवीस की खिल्ली उड़ाते हुए कुमार ने कहा कि वह कहा करते हैं, ‘‘मै लौटूंगा’’, लेकिन उनके समर्थक और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उन्हें नजरअंदाज कर रहा है।

कुमार ने कहा, ‘‘105 विधायक रहने के बावजूद, दूसरी पार्टी के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया गया, और उन्हें (फडणवीस को) उनके अधीन उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करना पड़ रहा है। उनकी यह स्थिति देखकर दुख होता है।’’

 










संबंधित समाचार