केंद्र 'पीएमकेवीवाई 4.0' के लिए भर्ती-प्रशिक्षण-नियुक्ति मॉडल अपनाने के पक्ष में: सचिव

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) - 4.0 के लिए सरकार के साथ सहयोग करने को प्रशिक्षण भागीदारों तथा भारतीय कंपनियों को आमंत्रित कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना


नयी दिल्ली: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) - 4.0 के लिए सरकार के साथ सहयोग करने को प्रशिक्षण भागीदारों तथा भारतीय कंपनियों को आमंत्रित कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में सचिव अतुल कुमार तिवारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी प्रमुख कौशल योजना के लिए भर्ती-प्रशिक्षण-नियुक्ति (आरटीडी) मॉडल अपनाने के पक्ष में है।

यह भी पढ़ें | यूपी सरकार युवाओं को बनायेगी अधिक क्षमतावान, जानिये इस नई प्रशिक्षण योजना के बारे में

उन्होंने उद्योग जगत से कुछ पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद करने का आह्वान किया।

तिवारी ने उद्योग मंडल फिक्की के कार्यक्रम... वैश्विक कौशल सम्मेलन में कहा, ‘‘हम यह भी चाहेंगे कि प्रशिक्षण भागीदार और उद्योग एक साथ आएं तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 पर हमारे साथ काम करें, जिसके लिए हम आरटीडी मॉडल चाहते हैं। हम चाहेंगे कि उद्योग भी आगे आए और हमारी मदद करे।’’

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल अपने बजट भाषण में कहा था कि अगले तीन साल के भीतर लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए पीएमकेवीवाई का चौथा चरण शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | बिहार में खनन माफियाओं अब खैर नहीं, इंस्पेक्टर को दिया जाएगा हथियार प्रशिक्षण, जानिये पूरा मामला

 










संबंधित समाचार