

उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को नया आयाम देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को नया आयाम देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना की जाएगी। यह केंद्र पूरी तरह से शोध और अध्यात्म को समर्पित होगा, जहां छात्र वेद, पुराण, भारतीय दर्शन, योग, आयुर्वेद और शास्त्रों का अध्ययन कर सकेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सीएम धामी ने कहा कि इस केंद्र में आधुनिक और पारंपरिक दोनों पद्धतियों से शिक्षण और शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। यह पहल न केवल छात्रों को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर हिंदू संस्कृति के अध्ययन को एक नई पहचान भी दिलाएगी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू किया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से जाति, धर्म और लिंग के आधार पर होने वाले कानूनी भेदभाव को समाप्त किया गया है, जिससे समाज में समानता को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" की भावना को प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में फैलाया है। कोविड वैक्सीन वितरण हो या म्यांमार में भूकंप राहत, भारत ने हर बार मानवता को सर्वोपरि रखा है।
यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगी, बल्कि उत्तराखंड को आध्यात्मिक शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी मानी जा रही है।