बेंगलुरु में यातायात जाम कम करने के लिए केंद्र ने डीपीआर तैयार करने को कहा, जानिये पूरा अपडेट

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बेंगलुरु में यातायात जाम को कम करने के लिए राज्य सरकार से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तय करने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2023, 6:33 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बेंगलुरु में यातायात जाम को कम करने के लिए राज्य सरकार से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तय करने के लिए कहा है।

प्रदेश में बेंगलुरु शहरी विकास और जल संसाधन मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे शिवकुमार ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बुधवार को चर्चा की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गडकरी के साथ मुलाकात के बारे में शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बेंगलुरु में यातायात जाम को कम करने के तरीकों पर चर्चा की और उनसे यह भी पूछा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर कैसे सहयोग कर सकती है।

उन्होंने बताया, ‘‘गडकरी ने सकारात्मक तरीके से कुछ सुझाव दिये। उन्होंने हमसे डीपीआर तैयार करने के लिए भी कहा है।’’

शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने यातायात को सुगम बनाने के लिए अंडरपास या फ्लाईओवर या किसी अन्य निर्माण के संदर्भ में ‘रूचि पत्र’ आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा, 'प्रस्ताव मिलने के बाद हम केंद्र सरकार से बात करेंगे, सहयोग के लिए तैयार हैं।’’

No related posts found.