CBSE Merit List 2020: सीबीएसई इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट नहीं करेगा जारी

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। लेकिन इस बार के परीक्षा परिणामों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2020, 1:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) ने आज 12वीं बोर्ड-2020 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस बार 12वीं कक्षा में 88.78 फीसदी छात्र पास हुए। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं में लड़कियों का कुल रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा। दिल्ली जोन का परीक्षा परिणाम 94.39 प्रतिशत रहा।

इस बार मेरिट लिस्ट नहीं

सीबीएसई ने इस बार परीक्षाओं के परिणाम को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने इस बार 12वीं कक्षा के लिये मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि कोरोना के कारण कुछ परिक्षाएं स्थिगित करने और अलग तरीके से मूल्यांकन के कारण मेरिट लिस्ट जारी न करने का फैसला लिया गया है।

यहां देखें रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं परीक्षा के परिणाम देखने के लिये छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट-  http://cbseresults.nic.in को एक्सेस कर सकतें हैं। इसके अलावा cbse.nic.in बवेबसाइट पर भी परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की जानकारी जानकारी ट्वीट करके दी। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना संकट के समय में इसे संभव कर दिखाने के लिये सभी को अपनी शुभकामनाएं भी दी।

कोरोना महामारी के कारण परिक्षा परिणामों को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही थी।

Published : 

No related posts found.