सीबीएसई ने माना गलती, 10वीं अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में मिलेंगे छात्रों के अतिरिक्त 2 नंबर

डीएन ब्यूरो

सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) ने 10वीं कक्षा के छात्रों को अंग्रेजी के पेपर में टाइपिंग की गलती की वजह से 2 अतिरिक्त नंबर देने का फैसला किया है। पूपी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) ने 10वीं कक्षा के छात्रों को अंग्रेजी के पेपर में टाइपिंग की गलती की वजह से  2 अतिरिक्त नंबर देने का फैसला किया है। बता दें कि सीबीएसई ने यह फैसला 12 मार्च को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलती होने की शिकायत के बाद लिया है।

सीबीएसई के अधिकारी ने कहा कि अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में टाइपिंग एरर की गतली की वजह से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने देंगे। मार्किंग स्कीम को छात्रों के लिए बनाया गया है और जिन छात्रों ने गलत प्रश्न का जवाब दिया है उन्हें 2 अंक दिए जाएंगे।

बता दें कि 10वीं का गणित  और 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हुआ था। जिसके बाद छात्रों और उनके परिजनों ने सीबीएसई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की थी।










संबंधित समाचार