

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख में बड़ा बदलाव किया है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मेडिकल छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख में बदलाव किया है। अब छात्र 12 मार्च 5.30 बजे तक NEET के लिए आवेदन कर सकते हैं और 13 मार्च रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।
नीट परीक्षा के लिये पहले आवेदन की तिथि 9 मार्च तक थी। बता दें कि देशभर में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा छह मई को होगी।। सीबीएसई ने इस बार NEET की परीक्षा में बैठने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बाद में उसपर रोक लगा दी।
No related posts found.