आज घोषित होंगे सीबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे, ऐसे करें चेक

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित किया जायेगा। अभ्यर्थी इस बेवसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये जायेगे। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर दी है। 

यह भी पढ़ें | CBSE Results 2020: इस साल CBSE बोर्ड नहीं जारी करेगा 12वीं की मेरिट लिस्ट..

परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की थी। 

यह भी पढ़ें | CBSE NEET 2018 परीक्षा की तारीख का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी

बता दें कि इस साल कुल 28 लाख छात्रों ने सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी थी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी दोपहर 12 बजे तक परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं।










संबंधित समाचार