CBSE Board Exams 2021: बोर्ड के छात्रों को मिली राहत, शिक्षा मंत्री ने कही ये बातें

साल 2021 में CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों को शिक्षामंत्री की तरफ से बढ़ी राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 December 2020, 3:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इस साल कोरोना के कारण सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। जिसकी वजह से साल 2021 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

गुरुवार को छात्रों और अभिभावकों को एक लाइव सेशन में संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि परीक्षाएं मार्च में ही हों, ऐसा जरूरी नहीं है। परिस्थितयों के अनुसार परीक्षा की डेट्स पर फैसला लिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय अप्रैल या उसके बाद भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजि‍त करा सकता है। 

शिक्षामंत्री ने छात्रों को आश्‍वासन दिया है कि परीक्षा की तैयारी के समय पर्याप्‍त दिया जाएगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि एग्‍जाम डेट्स की घोषणा के समय इस बात का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा कि NTA की किसी भी प्रवेश परीक्षा की डेट प्रैक्टिकल एग्‍जाम्स की डेट के साथ क्‍लैश न हों। परीक्षाएं इस वर्ष घटे हुए सिलेबस पर आयोजित की जानी हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि- वर्ष 2021 CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE पाठ्यक्रम में 30% कम किया गया है। NEET और JEE की परीक्षा हमने समय पर करवाया, हमने किसी का साल खराब नहीं होने दिया। पिछले वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष NEET की परीक्षा में 5.14% से अधिक बच्चों ने पंजीकरण करवाया।

Published : 
  • 10 December 2020, 3:10 PM IST

Related News

No related posts found.