CBSE Board 12th Result: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट जारी, लड़कियां इस बार भी आगे, यहां देखें नतीजे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आखिरकार 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिये हैं। रिजल्ट से जुड़ी कुछ खास बातें जानने और नतीजे देखने के लिये पढ़े यह रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2021, 2:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आखिरकार 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिये हैं। सीबीएसई आज सुबह ही 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करने का ऐलान किया था। CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा के घोषित नतीजों के मुताबिक 99.67 फीसदी छात्राएं और 99.13 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। दिल्ली रीजन में इस साल  99.84% छात्र पास हुए हैं। इस बार कुल 1304561 छात्र-छात्राओं में से 1296318 छात्र पास हुए। 

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल लगभग 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। छात्रों का रिजल्ट तय मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं।

सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा के बाद सभी छात्र सीबीएसई के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल- cbseresults.nic.inresults.nic.in, cbse.gov.in cbse.nic.in, cbseresult.nic.in पर अपने नतीजे और अंकपत्र देख पाएंगे। छात्र डिजिलॉकर (digilocker) एवं उमंग ऐप (UMANG App) पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट से छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर मांगे जाने वाले विवरण- मसलन बोर्ड रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम और जन्म तिथि आदि का उपयोग करके ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता। इसके लिये छात्रों को वेबसाइट पर दिये जाने वाले निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

Published : 

No related posts found.