CBSE Board Result: कल से खुलेगा का मॉडरेशन पोर्टल, स्‍कूलों को छात्रों के मार्क्‍स मॉडरेट करने के निर्देश

डीएन ब्यूरो

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों में जुटे केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड कल से मॉडरेशन पोर्टल खोलने जा रहा है। स्कूलों को छात्रों के मार्क्स मॉडरेट करने के निर्देश दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बोर्ड नतीजे घोषित करने में जुटा सीबीएसई
बोर्ड नतीजे घोषित करने में जुटा सीबीएसई


नई दिल्‍ली: छात्रों का रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों में जुटा केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानि 16 जुलाई की दोपहर से 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए मॉडरेशन पोर्टल खोलने जा रहा है। 31 जुलाई 2021 तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियों के बीच सीबीएसई ने सभी स्‍कूलों को कल से तय समय और नीति के अनुसार पोर्टल पर छात्रों के मार्क्‍स मॉडरेट करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। 

सीबीएसई ने देश के सभी स्‍कूलों के प्रिंसिपल्स और प्रमुखों को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए 22 जुलाई की रात तक तक मॉडरेशन पोर्टल पर छात्रों के मार्क्‍स मॉडरेट करने को कहा है। देश भर के स्कूलों को कल यानि शुक्रवार की दोपहर से 22 जुलाई की रात तक मॉडरेशन पोर्टल पर छात्रों के मार्क्‍स के मॉडरेशन का काम पूरा करना होगा। मार्क्‍स मॉडरेशन का काम पूरा होने के बाद 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकेगा। 

सीबीएसई ने देश के सभी स्‍कूलों को सख्‍त निर्देश दिए हैं कि नियमों का पालन तत्‍परता से किया जाए। इसके साथ ही कहा गया है कि अगर कोई स्‍कूल तय शेड्यूल के अनुसार मॉडरेशन का काम पूरा नहीं करता है तो उस स्‍कूल का रिजल्‍ट 31 जुलाई 2021 के बाद अलग से घोषित किया जाएगा।

सीबीएसई का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में जबकि परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, ऐसे में बहुत जरूरी है कि छात्रों का परीक्षा परिणाम सटीक, भेदभाव रहित और भरोसेमंद होना चाहिए। छात्रों के साथ न्‍याय और पारदर्शिता रहे, इसके लिये स्‍कूलों को उनके पिछले तीन साल के प्राप्‍तांकों को भी ध्‍यान रखना है।  










संबंधित समाचार