CBSE 10th Board Results: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट अब जुलाई में होगा जारी, जानिए परिणाम में देरी का कारण

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी नहीं करेगा। अब परिणाम जुलाई में आएंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 May 2021, 5:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी नहीं करेगा। बदले शेड्यूल के तहत अब नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में ही जारी हो सकेंगे।

सीबीएसई ने कहा है कि विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन, स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तारीखें आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के अंकों की गणना एवं सारणीबद्ध करने तथा इसे बोर्ड को भेजने की समयसीमा को 30 जून तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिसूचना जारी

सीबीएसई ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह अंकों को सारणीबद्ध करने की पूरी प्रक्रिया 11 जून तक पूरा कर लेगी और परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा- सीबीएसई शिक्षकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है । महामारी की स्थिति और कुछ राज्यों में लॉकडाउन और संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने तिथियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा- अंक 30 जून तक बोर्ड को भेज दिये जायेंगे। शेष गतिविधियों के बारे में सीबीएसई की योजना के आधार पर परिणाम समिति अपना कार्यक्रम तय कर सकती है ।

नए शेड्यूल के तहत ये हैं तारीखें 
- मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई पोर्टल की उपलब्धता - 20 मई (इसमें कोई बदलाव नहीं)।
- सीबीएसई को मार्क्स सब्मिट करने की लास्ट डेट - 30 जून, 2021
- इंटरनल असेसमेंट मार्क्स (20 में से) सब्मिट करने की तिथि - 30 जून 2021

 

Published : 
  • 18 May 2021, 5:54 PM IST

Related News

No related posts found.