सीबीआई करेगी महिलाओं को निर्वस्त्र किए जाने संबंधी घटना की जांच: सरकार के शीर्ष पदाधिकारी

मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जाएगी और जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में इस बर्बर अपराध को करने वालों के लिए कठोरतम सजा सुनिश्चित करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Updated : 28 July 2023, 8:36 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जाएगी और जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में इस बर्बर अपराध को करने वालों के लिए कठोरतम सजा सुनिश्चित करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से इस मामले की सुनवाई राज्य से बाहर कराने का अनुरोध किया।

मणिपुर में करीब तीन महीने से जारी जातीय हिंसा के कारण अभी तक करीब 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। चार मई को महिलाओं के साथ हुई उत्पीड़न की इस घटना का वीडियो इस महीने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में आक्रोश व्याप्त हो गया था।

अधिकारी ने बताया कि घटना का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन बरामद होने के बाद यह पता चल सकेगा कि घटना किस रूप में हुई और वीडियो कैसे लीक हुआ।

अधिकारी ने यह भी कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेइती और कुकी समुदायों के संपर्क में है तथा मणिपुर में शांति बहाली के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।

अधिकारी के अनुसार मणिपुर में झड़पों से जुड़े पांच और गंभीर अपराधों की जांच पहले ही सीबीआई को सौंप दी गयी है। तीन मामलों की जांच एनआईए को सौंपी गयी है।

 

Published : 
  • 28 July 2023, 8:36 AM IST

Related News

No related posts found.