छत्तीसगढ़: सीबीआई ने भर्ती ‘घोटाला’ मामले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ में भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई ने हाथ अब प्रदेश के लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष तक पहुंच गए हैं। सीबीआई ने उनके साथ अन्य कई अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़: प्रदेश के पीएससी भर्ती घोटाले को लेकर बाते तेज हो रही है दूसरी तरफ इस मामले में एक नया मोड़ भी देखने को मिल सकता है जहां अब इस मामले की जिम्मेदारी सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है। जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों और नेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को 2020-22 के दौरान जिला कलेक्ट्रेट और पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें |
निचलौल थानेदार निर्भय सिंह की खुली पोल, डीएम-एसपी के दौरे की सूचना पर बदली थाने की सूरत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीएससी भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज करते ही आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह और तत्कालीन सचिव जे के ध्रुव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: थाना दिवस पर डीएम-एसपी के साथ डाइनामाइट न्यूज़ का एक दिन
सीबीआई ने की छापेमारी
वहीं इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने तत्कालीन सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, तत्कालीन सचिव जे के ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अपात्र बेटों, बेटियों, रिश्तेदारों और परिचितों की जिला कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षकों और ऐसे अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रावीण्य सूची में आगे बढ़ाने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की है।