सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में 21.50 लाख रुपये नकद बरामद किए
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 35.99 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच के संबंध में 21.50 लाख रुपये की नकदी, 6.83 करोड़ रुपये से अधिक के डिमांड ड्राफ्ट और अन्य संपत्तियां जब्त की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2023/03/01/cbi-recovers-rs-2150-lakh-in-cash-in-bank-fraud-case/63ff0de4a9363.jpg)
नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 35.99 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच के संबंध में 21.50 लाख रुपये की नकदी, 6.83 करोड़ रुपये से अधिक के डिमांड ड्राफ्ट और अन्य संपत्तियां जब्त की है।
अधिकारियों ने मंगलवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सीबीआई ने स्टर्लिंग मोटर्स कंपनी द्वारा पंजाब एंड सिंध बैंक से 35.99 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी की जांच के संबंध में छापे मारे।
यह भी पढ़ें |
Crime News: बैंक धोखाधड़ी के आरोपी के अमेरिका से कोच्चि पहुंचते ही CBI ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
सीबीआई ने कहा कि कंपनी ने नए वाहनों, स्पेयर पार्ट्स तथा अन्य की एवज में 2009-18 के दौरान 18 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा और 22 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी कथित तौर पर ली थी।
ऐसा आरोप है कि निधि अन्य बैंकों को दी गयी और बाद में इसका दुरुपयोग किया गया। कंपनी के खाते को 31 मार्च 2018 को गैर निष्पादित संपत्ति घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
बैंक धोखाधड़ी में डीएचएफएल के पूर्व चेयरमैन और निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज, जानिये पूरा केस
सीबीआई ने आरोपी तरुण कपूर और गारंटर पवन कपूर के परिसर पर तलाशी के दौरान 21.50 लाख रुपये की नकदी, सोने की पांच घड़ियां, आठ स्वर्ण बॉन्ड और 6.83 करोड़ रुपये के 14 डिमांड ड्राफ्ट बरामद किए।