Manipur: मणिपुर में हथियार लूट मामले में सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मई 2023 में मणिपुर पुलिस कर्मियों से हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने के मामले में बुधवार को पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
New Delhi: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मई 2023 में मणिपुर (Manipur) पुलिस कर्मियों से हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने के मामले में बुधवार को पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोप पत्र असम के गुवाहाटी में कामरूप (मेट्रोपॉलिटन) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष दायर किया गया।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
संघीय एजेंसी ने पिछले साल जून में मणिपुर पुलिस (इंफाल ईस्ट में हिंगांग पुलिस थाने) से मामला अपने हाथ में ले लिया था।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला चार मई, 2023 को मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (एमपीटीसी) पांगेई परिसर में भीड़ के हमले और पूर्वोत्तर राज्य में एक जातीय संघर्ष के दौरान शस्त्रागार से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद लूटे जाने से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पहला आरोप पत्र किया दाखिल