Uttar Pradesh: वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सीबीआई की नजर, करोड़ों की संपत्तियां जांच दायरे में
सीबीआई द्वारा शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान कई करोड़ों की संपत्तियां जांच के दायरे में आ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश के बाद अब सीबीआई ने शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अपनी नजर पैनी कर दी है। सीबीआई ने कई करोड़ों की सपंत्तियों को जांचे के घेरे में लिया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: यूपी परिवहन निगम की बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जांच के घेरे में
गोरखपुर में भी बड़ी संख्या में वक्फ की संपत्तियां हैं और उसे ट्रांसफर करने या बेचने के दौरान नियमों की अनदेखी की गई है। कई बार शिकायतों के बाद भी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों में वक्फ की दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। दो साल पहले सेंट्रल वक्फ कौंसिल, नई दिल्ली के सदस्य सैयद एजाज अब्बास ने भी जून 2017 मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोरखपुर में वक्फ संपत्तियों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: पुलिसकर्मी के भेष में चश्मा व्यापारी के मुनीम को लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
गोरखपुर पहुंच सकती है सीबीआई की टीम
कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें मुतवल्ली ने वक्फ संपत्तियों को अभिलेखों में रिश्तेदारों के नाम दर्ज कराकर उसे बेच दिया। कई ऐसा संपत्तियां हैं जिनके कागजातों में कई हेर-फेर किया गया है। जिसकी जांच के लिए सीबीआई की टीम खुद गोरखपुर आ सकती है।