लखनऊ में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रेलवे के एक उप मुख्य अभियंता को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 December 2022, 3:13 PM IST
google-preferred

लखनऊ: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर रेलवे के एक उप मुख्य अभियंता (निर्माण) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी लखनऊ में तैनात था। सीबीआई को रेलवे की एक परियोजना में भ्रष्टाचार री शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीबीआई टीम ने मौके पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार किया। 

जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में चारबाग परियोजना के काम को लेकर आरोपी उप मुख्य अभियंता अरुण कुमार मित्तल ने फर्म के बिल पास करने के एवज में शिकायतकर्ता से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद इस रेलवे अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार किये गये डिप्टी चीफ इंजीनियर अरुण कुमार मित्तल के खिलाफ काव्या इंटरप्राइजेज के सुनील श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गय था डिप्टी चीफ इंजीनियर बिल के सिलसिले में अरुण मित्तल रिश्वत मांग रहे हैं। 

शिकायत के बाद मौके पर पहुंची सीबीआई टीम ने डिप्टी चीफ इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 3 December 2022, 3:13 PM IST

Advertisement
Advertisement