सीबीआई ने उगाही करने के आरोप में आरपीएफ कान्स्टेबल को किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल को इस आरोप में गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 6:58 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल को इस आरोप में गिरफ्तार किया है कि उसने स्वयं को एजेंसी का एक अधिकारी बताकर एक व्यवसायी को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उगाही की। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

कांस्टेबल सुनील यादव जुलाई 2022 में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर आया था और मार्च 2023 में उसे समय से पहले ही उसके मूल संगठन आरपीएफ में वापस भेज दिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरपीएफ में लौटने के बाद, कान्स्टेबल ने स्वयं को एजेंसी का एक अधिकारी दिखाने के लिए सीबीआई का एक नकली पहचानपत्र का इस्तेमाल किया। एजेंसी का आरोप है कि कान्स्टेबल ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक व्यवसायी को एक मामले में 'सीबीआई द्वारा कथित तौर पर जारी एक जाली नोटिस' देने के लिए मुजफ्फरनगर के नया मंडी पुलिस थाने से सहायता के लिए नकली पहचान का इस्तेमाल किया।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह भी आरोप है कि आरोपी ने उपरोक्त सीबीआई मामले में राहत के लिए व्यवसायी से धनराशि की मांग की थी। यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने व्यवसायी को भूमि विवाद मामले में किसी अन्य व्यक्ति के साथ समझौते के लिए धमकाया, जिसको लेकर मुकदमा चल रहा था।’’

रविवार को गिरफ्तारी के बाद, सीबीआई ने कान्स्टेबल के दिल्ली और मेरठ स्थित आवास पर छापा मारा, जिसके परिणामस्वरूप नकली सीबीआई पहचान पत्र, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत एक आपराधिक मामले में सीबीआई द्वारा कथित तौर पर जारी जाली नोटिस और अन्य संबंधित दस्तावेज बरामद किये गए।

No related posts found.