सीबीआई ने ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते डाक विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक कर्मचारी का निलंबन रद्द करने के लिए उससे ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आंध्र प्रदेश में डाकघर के एक वरिष्ठ अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 December 2023, 4:15 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक कर्मचारी का निलंबन रद्द करने के लिए उससे ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आंध्र प्रदेश में डाकघर के एक वरिष्ठ अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम गोदावरी जिले में भीमावरम मंडल के वरिष्ठ अधीक्षक पी. बालासुब्रमण्यम ने आपराधिक मामले का सामना कर रहे कर्मचारी को 30 नवंबर को निलंबित किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीबीआई के प्रवक्ता ने यहां कहा, “ आरोप लगाया गया कि आरोपी (बालासुब्रमण्यम) ने शिकायतकर्ता का निलंबन रद्द करने के एवज़ में शुरू में 10 लाख रुपये मांगे थे। बातचीत के बाद आरोपी ने रिश्वत की राशि कथित रूप से कम कर ढाई लाख रुपये कर दी।”

आरोप के सत्यापन के बाद, सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और बालासुब्रमण्यम को ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया।

प्रवक्ता ने बताया, “आरोपी के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली गई जिस दौरान अपराध का संकेत देने वाले दस्तावेज़ मिले हैं।”

 

Published : 
  • 21 December 2023, 4:15 PM IST

Related News

No related posts found.