कावेरी जल विवाद गहराया, सदगुरु का तमिलनाडु और कर्नाटक को संदेश, पानी को लेकर ना लड़ें

आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने शुक्रवार को तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों से आह्वान किया कि कावेरी के कम पानी को लेकर लड़ने के बजाय वे नदी को समृद्ध कर उसमें प्रचुर जल प्रवाह सुनिश्चित करें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 September 2023, 6:28 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव ने शुक्रवार को तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों से आह्वान किया कि कावेरी के कम पानी को लेकर लड़ने के बजाय वे नदी को समृद्ध कर उसमें प्रचुर जल प्रवाह सुनिश्चित करें।

कर्नाटक और तमिलनाडु में कावेरी जल बंटवारे को लेकर विवाद के बीच उन्होंने कहा, ‘‘मां कावेरी नहीं जानती कि हम किस राज्य से हैं, लेकिन वह पानी के घटते स्तर से जूझ रही है और गर्मी के महीने में सूख जाती हैं।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदगुरु ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर वृक्ष आधारित कृषि की शुरुआत करना और कावेरी बेसिन के तहत आने वाले 83 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को हराभरा करना ही एक मात्र उपाय है जिससे कावेरी नदी सालभर प्रचुर मात्रा में जल के साथ प्रवाहित होती रहेगी।’’

इस पोस्ट में उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को भी टैग किया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘आइये हम कम पानी को लेकर लड़ने की बजाय मां कावेरी को सशक्त और समृद्ध करें...। ’’

तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़ने के खिलाफ कन्नड़ संगठनों की ओर से शुक्रवार को राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया गया था।

Published : 
  • 29 September 2023, 6:28 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement