Cattle Smuggling Case: कस्टम अधिकारियों के आवासों पर सीबीआई की छापेमारी, मचा हड़कंप
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी मामले की जांच के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी मामले की जांच के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कोलकाता, मुर्शिदाबाद, बैरकपुर, नदिया, दक्षिण 24 परगना और उत्तर24 परगना स्थित सीमा शुल्क के अधिकारियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की गई है वे भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते हुई मवेशियों की तस्करी के दौरान अधीक्षक और निरीक्षक पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें |
ऑपरेशन चक्र-2 के तहत 7 ठिकानों पर छापेमारी, CBI ने 43 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि ये छापेमारी गत कई दिनों में हुई है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को मवेशी तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को समन किया था।
यह भी पढ़ें |
CBI Operation Kanak-2: जानिये FCI में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI का ऑपरेशन कनक-2, पंजाब में 30 स्थानों पर छापेमारी