देश में लगातार बढ़ रहे है महिला के साथ अपराधो के मामले: एनसीआरबी

केरल में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में वर्ष 2020 से 2022 के बीच वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक अपराध के अधिकतर मामले महिलाओं की गरिमा को आहत करने तथा उनके पतियों या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता के थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 3:37 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में वर्ष 2020 से 2022 के बीच वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक अपराध के अधिकतर मामले महिलाओं की गरिमा को आहत करने तथा उनके पतियों या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता के थे।

आंकड़ों के मुताबिक, केरल में महिलाओं के खिलाफ 2020 में अपराध के 10,139 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2022 में बढ़कर 15,213 हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार इसमें कहा गया है कि 15,213 मामलों में से 4,998 मामले भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498ए के तहत पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता के थे और 4,940 मामले आईपीसी की धारा 354 के तहत महिलाओं की गरिमा को आहत करने के थे।

आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के 2,957 मामले थे।

रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर, 2022 तक राज्य में 481 लोगों का अपहरण किया गया था और उनमें से 395 का 2022 के अंत तक पता लगा लिया गया।