

पंजाब के होशियारपुर जिले में एक 19 वर्षीय छात्रा से बलात्कार करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया गया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले में एक 19 वर्षीय छात्रा से बलात्कार करने और फिर उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि मुकेरियां पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले एक गांव के अजय कुमार (22) और हरीश कुमार (22) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 120बी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 68 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (यूनिवार्ता)