महराजगंज: सरेआम दुकानदार से मारपीट, तीन के खिलाफ मुकदमा, जानिये पूरा मामला

नगर पालिका परिषद सिसवा में दुकानदार से मारपीट करने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 18 January 2024, 7:11 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे के जायसवाल नगर में स्थित एक ट्रैक्टर पार्ट्स के दुकानदार से तीन लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

दुकानदार छोटे लाल जायसवाल ने इस मामले में कोठीभार पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिसवा कस्बा निवासी छोटेलाल जायसवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सिसवा कस्बे के जायसवाल के पास एक पंट्रोल पंप के उत्तर उनकी ट्रैक्टर पार्ट-पुर्जे की दुकान है।

बीते मंगलवार की दोहपर छोटेलाल की दुकान पर धीरज, रिकेंश्वर, नीरज दुकान पर आए। बेवजह गाली गुप्ता देने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने दुकानदार को मारने पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान में रखा लैपटॉप व कम्प्यूटर को तोड़फोड़ दिया और वहा से चले गए।

इस संदर्भ में कोठीभार थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने कहा कि तीनों आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 18 January 2024, 7:11 PM IST

Related News

No related posts found.