महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला, बृजभूषण की अर्जी पर कोर्ट ने 26 अप्रैल तक सुरक्षित रखा फैसला

डीएन ब्यूरो

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद बृजभूषण की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। जहां बृजभूषण की अर्जी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

26 अप्रैल तक सुरक्षित रखा फैसला
26 अप्रैल तक सुरक्षित रखा फैसला


नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद बृजभूषण की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। जहां बृजभूषण की अर्जी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। जिसके बाद अब कोर्ट 26 अप्रैल को फैसला सुनाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह ने मामले कुछ बिंदुओं पर आगे जांच कराए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की है। वहीं अर्जी पर फैसले के बाद आरोप तय किए जाएंगे और फिर फैसला आएगा।

वहीं जब बृजभूषण सिंह कोर्ट पहुंचे तो टिकट के मामले पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि वहीं जो राम रच राखा। 










संबंधित समाचार