फतेहपुर: लव जिहाद को लेकर कोतवाली का घेराव

फतेहपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खागा कोतवाली का घेराव किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2024, 3:25 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को 17 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी बेटी को पड़ोस का रहने वाला एक मुस्लिम युवक विगत 5 अगस्त को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस बात की जानकारी हुई तो मुस्लिम युवक के परिजनों से शिकायत करने पर धमकी दी गई कि लड़की का धर्मांतरण कराकर निकाह कर दिया गया है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या कर कहीं फेंक दिया गया है। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित पिता ने हिन्दू संगठनों (Hindu Organisations) से जाकर अपनी पीड़ा बताई। इसके बाद नाराज बजरंग दल (Bajrang Dal) के जिला संयोजक राजू सोनकर (Raju Sonkar) के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए खागा कोतवाली पहुंचे और घेराव किया।

पुलिस के खिलाफ हो सकता है आंदोलन

बजरंग दल के जिला संयोजक राजू सोनकर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 5 तारीख के दिन एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने कोतवाली पुलिस को 17 अगस्त को शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आज हम लोगों ने कोतवाली का घेराव कर मांग की है कि जल्द से जल्द मुस्लिम युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाये नहीं तो पुलिस के खिलाफ एक आंदोलन किया जायेगा।