लखनऊ: आईएएस की पत्नी पर मारपीट और धमकी का आरोप, केस दर्ज

आईएएस की पत्नी पर मारपीट और धमकी देने को लेकर केस दर्ज किया गया है। आईएएस की पत्नी पर जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2019, 1:01 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तराखंड के ग्राम विकास विभाग में तैनात अपर सचिव की पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने धमकी देने और मारपीट का आरोप लगातए हुए केस दर्ज करवाया है। 

यह भी पढ़ें: नहीं थमने का नाम ले रहा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

गुडम्बा थाने में एलडीए के पूर्व सचिव रहे और उत्तराखण्ड में तैनात आईएएस डॉ राम विलास यादव की पत्नी के खिलाफ आरटीआई एक्टिविस्ट हेमन्त कुमार मिश्रा ने केस दर्ज कराया है। हेमन्त कुमार का आरोप है कि आईएएस के रिश्तेदार पैकरामऊ के पास अवैध निर्माण करा रहे थें। अवैध निर्माण की शिकायत सीएम पोर्टल पर करने के बाद निर्माण सील कर दी गई है। 

भी पढ़ें: महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का कांग्रेस ने किया विरोध, विधानमंडल सत्र का किया बहिष्कार

शिकायत करने के बाद डॉ. रामविलास यादव की पत्नी ने मजदूरों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही हत्या करने की धमकी भी दी। पीड़ित ने गुडम्बा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।