कार्डिनल जॉर्ज एलनचेरी ने केरल के सिरो मालाबार गिरजाघर के प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया

डीएन ब्यूरो

कार्डिनल जॉर्ज एलनचेरी ने सिरो मालाबार गिरजाघर के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार्डिनल जॉर्ज एलनचेरी ने सिरो मालाबार गिरजाघर के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है
कार्डिनल जॉर्ज एलनचेरी ने सिरो मालाबार गिरजाघर के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है


कोच्चि:  कार्डिनल जॉर्ज एलनचेरी ने सिरो मालाबार गिरजाघर के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है।

एलनचेरी ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। एलनचेरी एर्नाकुलम-अंगामाली आर्चडायोसिस के प्रमुख आर्चबिशप के पद पर थे।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उनका यह फैसला सिरो-मालाबार कैथोलिक गिरजाघर के एर्नाकुलम-अंगामाली आर्चडायोसिस में विवाद के बीच आया। इस विवाद में समान प्रार्थना सभा को लागू करना और गिरजाघर की भूमि का सौदा शामिल है।

सिरो-मालाबार मेजर आर्चीपिस्कोपल क्यूरिया द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एलनचेरी के इस्तीफे के अलावा, त्रिशूर डायोसिस के मेट्रोपॉलिटन आर्कबिशप एंड्रयूज थज़थ को एर्नाकुलम-अंगामाली डायोसिस का अपोस्टोलिक प्रशासक नियुक्त किया गया था।

एलनचेरी ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि जब तक एर्नाकुलम-अंगामाली डायोसिस के एक मेजर आर्चबिशप की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक कुरिया बिशप सेबेस्टियन वानियापुरक्कल प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे।

यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कार्डिनल ने कहा कि उन्होंने 2019 में पोप को अपना इस्तीफा सौंपा था लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया था क्योंकि चर्च के पादरी उनके फैसले से सहमत नहीं थे।

कार्डिनल ने कहा कि इसके बाद उन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में इस्तीफा दिया था जिसे एक वर्ष बाद पोप ने स्वीकार कर लिया तथा प्रमुख आर्चबिशप एवं सिरो मालाबार गिरजाघर का पद त्यागने की अनुमति दी।

एलनचेरी का जन्म 19 अप्रैल 1945 को केरल के कोट्टायम जिले के थुरुथी, चंगनाचेरी में हुआ था। उन्हें 18 फरवरी 2012 को बेनेडिक्ट16वें ने कार्डिनल घोषित किया था।

 










संबंधित समाचार