श्रीनगर में डल झील के पास कार में धमाका

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के पास रविवार को एक कार में विस्फोट हो गया। पुलिस को संदेह है कि उपकरणों की खराबी के कारण कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2023, 7:47 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के पास रविवार को एक कार में विस्फोट हो गया। पुलिस को संदेह है कि उपकरणों की खराबी के कारण कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह धमाका बुलेवार्ड रोड पर घाट संख्या-21 के पास हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक ‘ट्यूलिप गार्डन’ में घूम रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चश्मदीदों ने दावा किया कि सड़क के किनारे कुछ विस्फोट हुआ जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।

हालांकि, श्रीनगर पुलिस ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, विस्फोट का कारण उपकरण की खराबी लगती है।’’

पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त निशात के क्राल सांगरी इलाके के रहने वाले हफीजुल्लाह भट और उनकी पत्नी कार में थे। हालांकि, वे दोनों सुरक्षित हैं।

पुलिस टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोट की जांच के लिए घटनास्थल का दौरा किया।

घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और यातायात को अन्य मार्गों की ओर मोड़ा गया।

 

Published : 

No related posts found.