Road Accident in UP: देवरिया में कार हादसे का शिकार, 1 की मौत, 4 घायल

यूपी के देवरिया में रविवार शाम को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 7:31 PM IST

देवरिया: जनपद के सलेमपुर मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर मंदिर से टकरा गई जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों का उपचार बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में घायल युवकों की पहचान दीपक, आदित्य पटेल, राहुल यादव और अंकित के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम सलेमपुर से देवरिया की तरफ जा रही एक कार पुरैना के पास अनियंत्रित हो गई और हनुमान मंदिर से टकरा गई। कार हनुमान मंदिर में घुस गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी कार सवार शौपिंग कर घर लौट रहे थे।  

भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम हतवा नकहनी निवासी अनुराग 19 वर्ष पुत्र हरेराम अपने दोस्तों के साथ सलेमपुर से देवरिया की तरफ जा रहा था। कार से सलेमपुर बाजार करने के बाद जा रहे थे। इस दौरान पुजारी बाल-बाल बच गया।

Published : 
  • 6 April 2025, 7:31 PM IST