IPL 2020: फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने तोड़े ICC के नियम..देखे VIDEO

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान आईसीसी के नियम को तोड़ते हुए पाये गये। लेकिन जैसे ही इसका अहसास हुआ तुरंत उन्होंने अपने हाथ ऊपर उठा लिये। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखे वीडियो..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2020, 2:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान आईसीसी के नियम को तोड़ते हुए पाये गये। लेकिन जैसे ही उन्हें इसका अहसास हुआ तुरंत विराट ने अपने  हाथ ऊपर उठा लिये। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखे वीडियो..

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स ने 59 रनों हरा दिया। इसी मैच के फील्डिंग के दौरान विराट ने गलती से गेंद पर लार लगाकर आईसीसी के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इस तुंरत ही उन्हें इस गलती का अहसास हो गया। 

पूरे देशभर में फैले कोरोना माहामारी के कारण आईसीसी ने इस साल मैच के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है जिसके बाद अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता पाया गया तो तो उसपर पांच रन की पेनल्टी लगाई जा सकती है। 

No related posts found.