एशियाई खेलों से पहले कप्तान पवन सेहरावत ने भारतीय कबड्डी टीम को लेकर कही ये बड़ी बात

हाल ही में एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सेहरावत ने कहा है कि एशियाई खेलों से पहले टीम को अपने डिफेंस में सुधार करना होगा । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2023, 3:41 PM IST
google-preferred

बेल्लारी: हाल ही में एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सेहरावत ने कहा है कि एशियाई खेलों से पहले टीम को अपने डिफेंस में सुधार करना होगा ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेहरावत ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि डिफेंस में काफी सुधार की गुंजाइश है क्योंकि मैं एशियाई चैम्पियनशिप में हमारे प्रदर्शन से पूरी तरह खुश नहीं था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एशियाई खेल काफी चुनौतीपूर्ण होंगे लिहाजा हमें पूरा फोकस बनाये रखना है ।हमें हर टीम के खिलाफ एक रणनीति बनानी होगी और पूरी तैयारी के साथ हर मैच में उतरेंगे ।’

दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप में पवन चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे । उन्हें 2022 प्रो कबड्डी लीग के शुरूआती चरण में एसीएल ( एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट ) चोट लगी थी।

सेहरावत ने कहा ,‘‘ मेरा लक्ष्य चोट से मजबूती से उबरने का था । मेरे सभी कोचों ने काफी सहयोग किया और मेरे लिये ऐसा ट्रेनिंग प्लान बनाया कि मैं अपने प्रदर्शन और तकनीक में सुधार कर सका और चोट से भी बचाव किया ।’’

Published : 

No related posts found.