रायबरेली: पुलिस आरक्षी परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी

रायबरेली के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में चल रही पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 August 2024, 5:26 PM IST
google-preferred

रायबरेली:(Raebareli) पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 (Police Exam) की लिखित परीक्षा में आज पहली पारी के दौरान एक परीक्षार्थी (Candidate) को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) के साथ पकड़ा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज (Drivedi Inter College) में एक युवक परीक्षा देने आया हुआ था। जिसे गले पर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा सेंटर के निरीक्षक ने पकड़ा। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई ।तो मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अमित कुमार सिंह व शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने युवक को हिरासत में लेकर शहर कोतवाली पूछताछ के लिए ले गए। 

इयरफोन से पकड़ा गया युवक 

शहर कोतवाली के अंतर्गत आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज केंद्र के व्यवस्थापक डॉ राज किशोर श्रीवास्तव ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। बताया कि आज पुलिस आरक्षी नागरिक की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा चल रही थी। जोकि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होनी थी। इस दौरान कमरा संख्या 13 में निरीक्षक सर्वेश कुमार शुक्ला प्रधानाध्यापक प्राइमरी विद्यालय गुरुदत्त खेड़ा थाना सरेनी की पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगी थी।

इस दौरान परीक्षा के दौरान उपेंद्र सिंह पुत्र मोतीलाल सिंह निवासी पूर्व ताला थाना बेला जनपद औरैया के गले मे इयरफोन लगा देखा। युवक का पर्चे पर अनुक्रमांक 4943762 पंजीकृत संख्या 14077843 और जिसका मोबाइल नंबर 7060030488 दर्ज है। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस युवक को गिरफ्तार करके कोतवाली ले गई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार सिंह का कहना है कि एक युवक को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह एक ईयर फोन था। पूछताछ में मालूम चला है कि युवक गलती से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गले पर लगाकर अंदर ले गया था जो उसके मोबाइल के साथ कनेक्ट नहीं था ।मोबाइल फोन उसका बाहर ही रखा हुआ था। लेकिन फिर भी पुलिस तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई कर रही है। सीओ सिटी ने यह भी बताया कि युवक शराब की दुकान पर सेल्समेन का काम करता है। बाकी जानकारी अभी पुलिस जुटा रही है।

विवादों में रही पुलिस आरक्षी परीक्षा में इस प्रकार की लापरवाही चिंता का विषय है। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिये लगाई गई पुलिस व सेंटर व्यवस्थापक द्वारा चैकिंग की गम्भीरता पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं ।

Published : 
  • 23 August 2024, 5:26 PM IST