केनरा बैंक को अपनी अनुषंगी इकाई का हिस्सा बेचने की आरबीआई से मंजूरी मिली

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक को अपनी अनुषंगी केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केनरा बैंक
केनरा बैंक


नयी दिल्ली:  सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक को अपनी अनुषंगी केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि उसकी गैर-सूचीबद्ध इकाई केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए उसे आरबीआई से स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल उसके पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

केनरा बैंक ने कहा कि वह हिस्सेदारी बिक्री से संबंधित प्रक्रिया का आकलन कर रहा है।

इसके साथ ही बैंक ने कहा कि एक अन्य अनुषंगी केनबैंक कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (सीसीएसएल) में उसके पास 69.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह अन्य शेयरधारकों बैंक ऑफ बड़ौदा और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड से उनका हिस्सा खरीदने की योजना बना रहा है।

केनरा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड एवं अन्य डिजिटल उत्पाद पोर्टफोलियो को सीसीएसएल को सौंपने की संभावनाएं भी तलाश रहा है।

 

 










संबंधित समाचार