थम गया चौथे चरण का प्रचार, यूपी की 7 सीटों समेत कुल 71 सीटों पर 29 को मतदान

डीएन ब्यूरो

29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिन राज्यों में मतदान होगा उनमें बिहार की 5 लोकसभा सीटें, झारखंड की तीन, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 13, राजस्थान की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कन्‍नौज  रैली (फाइल फोटो)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कन्‍नौज रैली (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: चौथे चरण के मतदान से पहले शनिवार शाम पांच को चुनावी शोर थम गया। चौथे चरण के लिए सभी दलों ने धुआंधार तरीके से प्रचार करने के सभी तरीकों को आजामाया। चाहे रैली हो जनसभा या पर्चा दाखिल करने से पहले भव्‍य रोड शो करने की बात हो। 

29 अप्रैल यानि सोमवार को लोकसभा चुनाव का चौथा चरण है। जिसके लिए शनिवार शाम प्रचार थम चुका है। इससे पहले 3 चरणों में आधे से ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है। सोमवार को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होंगे। इस दौर में राजनीति के कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है।

कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को भी याद आए जिन्‍ना, बोले- विकास और आजादी में उनका भी योगदान

चौथे चरण में 943 उम्मीदवार मैदान में होंगे। इस दौर में कमलनाथ के बेटे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। नकुल नाथ की संपत्ति 660 करोड़ रुपये है। इस दौर में कुल उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवार 10 फीसदी हैं। करीब 220 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं।

योग गुरु बाबा रामदेव बोले-इस बार का लोकसभा चुनाव देश के 50 वर्षों का भविष्य करेगा तय

किन लोकसभा सीटों पर बड़े मुकाबले 

चौथे चरण में बड़े मुकाबले की बात करें तो इस चरण में बेगूसराय से गिरिराज सिंह (बीजेपी), कन्हैया कुमार (सीपीएम), तनवीर हसन (आरजेडी), बिहार के उजियारपुर से नित्यानंद राय (बीजेपी), उपेन्द्र कुशवाहा (आरएलएसपी) की किस्‍मत का फैसला होना है।

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन..6 राज्यों के सीएम रहे मौजूद

वहीं उत्‍तर प्रदेश में कन्‍नौज से डिंपल यादव (एसपी), सुब्रत पाठक (बीजेपी), कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल (कांग्रेस), सत्यदेव पचौरी (बीजेपी), राम कुमार (सपा) की राजनीतिक साख दांव पर लगी हुई है।

बदायूं: स्‍ट्रांगरूम के ताले की टूटी सील, ईवीएम से छेड़खानी.. प्रत्‍याशी-प्रशासन में हड़कंप, सपा ने की चुनाव आयुक्‍त से शिकायत

मध्‍यप्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुल नाथ (कांग्रेस), नथन साह (बीजेपी), असम के आसनोसल से बाबुल सुप्रियो (बीजेपी) और मुनमुन सेन (टीएमसी) की किस्मत का फैसला होगा।

उत्‍तर प्रदेश की इन सीटों पर होना है चुनाव 

अकबरपुर, इटावा, हमीरपुर, खीरी, शाहजहांपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, जालौन, कानपुर, झांसी और मिश्रिख। 

उत्‍तर प्रदेश में चौथे चरण के 21 फीसदी उम्‍मीदवार पर आपराधिक केस

असोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और यूपी इलेक्शन वॉच ने चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के 152 प्रत्याशियों में से 145 के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया तो उसमें 31 प्रत्याशियों (21 फीसदी) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 26 उम्मीदवारों यानी 18 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले हैं।

उत्‍तर प्रदेश में चौथे चरण के 39 फीसदी उम्‍मीदवार करोड़पति

चौथे चरण के 145 में से 57 उम्मीदवार (39 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं। 6 उम्मीदवारों ने अपना पैन घोषित नहीं किया है, तो वहीं 8 ने वार्षिक आय 50 लाख से ज्यादा घोषित की है।










संबंधित समाचार