जानिये कैसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत, पढ़िये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 282.71 अंक टूटकर 58,824.48 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.15 अंक गिरकर 17,423.10 अंक पर खुला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट


मुंबई: शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 282.71 अंक टूटकर 58,824.48 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.15 अंक गिरकर 17,423.10 अंक पर खुला।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत, जानें नया अपडेट

इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 84.26 अंक का गोता खाकर 24,985.05 और स्मॉलकैप सूचकांक 78.68 अंकों के दबाव के साथ 28,663 अंक पर खुला।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत

उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146.59 अंक मजबूत होकर लगभग एक माह के उच्चतम स्तर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 59107.19 अंक पर पहुंच गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.30 अंक बढ़कर 17512.25 अंक पर रहा था।(वार्ता)










संबंधित समाचार