जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बस पलटी, बिहार निवासी चार लोगों की मौत, 28 घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार बिहार निवासी चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2023, 3:36 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार बिहार निवासी चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 28 में से 23 यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा हादसे पर दुख व्यक्ति किया। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सिन्हा ने ट्वीट किया, “आज अवंतीपोरा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई मूल्यवान जिंदगियां चली गईं और कई लोग घायल हो गए। मैंने जिला प्रशासन को प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश जारी किया है।”

उपराज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए बिहार में पीड़ित परिवारों के संपर्क में है।

उन्होंने कहा, “मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

 

No related posts found.