UP News: लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग बस में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली जा रही निजी बस में आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला
सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला


शाहजहांपुर: चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की रात दिल्ली जा रही निजी बस में आग लग गई। आग की उठती लपटें देख बस में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक श्रावस्ती जिले का मिनकापुर निवासी दुर्गेश वर्मा अपनी बस लेकर दिल्ली जा रहा था। बस में कुल 40 से ज्यादा लोग सवार थे जो मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे। बस चालक को जब जलने की दुर्गंध आई तो उसने देखा कि बस के पीछे के हिस्से में आग की लपटें उठ रही है।

यह भी पढ़ें | राम मंदिर फैसले संबंधी सभी पुनर्विचार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

आनन फानन में उसने बस हाईवे पर बस रोक दी और लोगों ने किसी तरह खिड़की से कूदकर अपनी अपनी जान बचाई। हालांकि बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। 

इस घटना पर सीओ सिटी पंकज पंत ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात चीत में बताया कि आग लगने से बस में बैठी सवारियों को चोट नहीं आई है। सभी यात्री सुरक्षित बस से बचा लिए गए है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ एयपोर्ट पर दिल्ली से देवधर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बम की सूचना पर एक्शन










संबंधित समाचार