महाराष्ट्र के नंदुरबार में भनायक हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 5 की मौत, कई जख्मी
महाराष्ट्र के नंदुरबार में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग जख्मी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
मुंबई: महाराष्ट्र के नंदुरबार के खामचौंदर गांव के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि तकरीबन 35 लोग जख्मी है।
घायलों को अस्पातल में कराया गया भर्ती
यह भी पढ़ें |
Road Accident: दो बसों में भीषण भिड़ंत, पांच लोगों की मौत, 20 घायल, जानिये महाराष्ट्र का ये हादसा
घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया है।
अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी बस
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में फायरिंग करना पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मलकापुर से सूरत जा रही बस विसारवाडी के पास कोदईबारी घाट पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस ड्राइवर, क्लीनर और तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।