

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बनगांव के पास आज सुबह एक बस और ट्रक में टक्कर हो जाने के कारण बस में सवार चार बारातियों की मौत हो गयी और तेरह अन्य घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बनगांव के पास आज सुबह एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार चार बारातियों की मौत हो गयी जबकि तेरह अन्य घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद बस और ट्रक चालक भाग निकले।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमरवाड़ा तहसील के पिडरई डबीर गांव की एक बारात चौरई विकासखंड के नीलकंठी परसगांव से वापस लौट रही थी। तभी सुबह यह हादसा हो गया।
No related posts found.