युवकों के जले शव मिलने का मामला : कांग्रेस विधायक ने हरियाणा सरकार और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया

डीएन ब्यूरो

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के उपनेता आफताब अहमद ने भिवानी के लोहारू में एक वाहन से जली हुई अवस्था में दो मुस्लिम युवकों की लाश मिलने के मामले में हरियाणा सरकार और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


जयपुर: हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के उपनेता आफताब अहमद ने भिवानी के लोहारू में एक वाहन से जली हुई अवस्था में दो मुस्लिम युवकों की लाश मिलने के मामले में हरियाणा सरकार और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।

साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे को हरियाणा विधानसभा के आगामी सत्र के दौरान उठाया जाएगा। आफताब अहमद मृतक जुनैद और नासिर के परिवारों से मिलने के लिए भरतपुर के घाटमीका गांव आये थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के लिए पूरी तरह से हरियाणा सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि मामला प्रकाश में आने पर उसे कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई होती, तो दोनों की जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: पुलिस ने ‘गौरक्षकों’ द्वारा इस्तेमाल वाहन को जब्त किया

अहमद ने भरतपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘घटना के लिए पूरी तरह से हरियाणा सरकार और पुलिस जिम्मेदार है। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। मैं अशोक गहलोत सरकार से अपील करता हूं कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को सख्त सजा दी जाए और उन्हें फांसी दी जाए।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के शव गत बृहस्पतिवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे। इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से कुछ ‘गो रक्षकों’ ने अपहरण कर लिया था। राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर नामजद पांच लोगों में से एक रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है।

मृतकों के परिजनों ने राजस्थान पुलिस को दी गई शिकायत में बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों पर आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें | 2019 assembly elections: 10 बजे तक हरियाणा में 8.92% मतदान और महाराष्ट्र में 5.77 फिसदी मतदान

एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जुनैद का पशु तस्करी का आपराधिक रिकॉर्ड था और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज थे। वहीं, जुनैद और नासिर के रिश्तेदार मोहम्मद जाबिर ने एक वीडियो में यह दावा किया है कि दोनों को पहले पुलिस को सौंपने के लिए हरियाणा के फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने ले जाया गया था, लेकिन पुलिस ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें भिवानी जिले के लोहारू ले जाया गया।

 










संबंधित समाचार