Bureaucracy: यूपी में कई आईपीएस अफसरों के तबादले, फतेहपुर और कुशनीगर के एसपी बदले गये

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। यूपी सरकार ने राज्य में कई आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 12:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने राज्य में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। कुशीनगर और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया एसपी नियुक्त किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईपीएस धवल जायसवाल को फतेहपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। आईपीएस अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक के पद पर तैनाती दी गई है। 

आईपीएस अभिषेक यादव को प्रयागराज रेलवे में पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। 

इसी तरह आईपीएस उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। 

आईपीएस शुभम पटेल को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। 

आईपीएस श्रद्घा नरेंद्र पांडेय को 38वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर नियुक्ति दी गई है। 

आईपीएस विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।