सीएम योगी धनतेरस पर कुशीनगर की जनता को देंगे 21 करोड़ के तोहफे
दीपावली से ठीक पहले और धनतेरस के पवित्र मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी कुशनीगर का दौरा कर रहे है, जहां वे कुशनीगर की जनता को 21 करोड़ की परियोजनाओं का गिफ्ट देंगे।